यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) की पहली सरकारी बस सेवा 15 मई 1947 को शुरू हुई थी

पहली बस सेवा लखनऊ-बाराबंकी के बीच कैसरबाग स्थित अवध बस डिपो से शुरू हुई थी

उस वक्त पहली बस का किराया सिर्फ 25 आना था जो अब बहुत कम लगता है

यूपी रोडवेज का मकसद प्रदेश की जनता को सस्ती और अच्छी बस सेवा देना था

पहले लखनऊ-बाराबंकी के बीच शुरू हुआ यह सफर अब जम्मू-कश्मीर तक पहुंच चुका है

यूपी रोडवेज पिछले 4 वर्षों से फायदे में चल रहा है जबकि अन्य राज्य घाटे में हैं

यूपी रोडवेज की बसों की 8 श्रेणियां हैं जैसे एसी, स्लीपर और महिला स्पेशल बसें

यूपी रोडवेज अब 8 राज्यों और नेपाल तक अपनी बस सेवाएं चला रहा है

यूपी रोडवेज ने कर्नाटक को पछाड़ते हुए आय के मामले में देश में दूसरा स्थान हासिल किया है

हर साल लगभग 65 करोड़ यात्री यूपी रोडवेज की बसों से यात्रा करते हैं.