फिरोजाबाद भारत के उत्तर प्रदेश राज्य का एक जिला है

यह शहर चूड़ियों के निर्माण के लिए भी जाना जाता है

यहां के ज्यादातर लोग कोरोबार से जुड़े हैं

घरों के अन्दर महिलाएं भी चूड़ियों पर पॉलिश और हिल लगाकर रोजगार कर लेती हैं

ऐसे में फिरोजाबाद की एक अलग पहचान है

लेकिन, इसका पुराना नाम क्या था?

आइए अगर आप नहीं जानते तो आज हम इसके पुराने नाम के बारे में बताएंगे

फिरोजाबाद का पुराना नाम चंदवार बताया जाता है

चौहान वंश के प्रख्यात राजा चंद्रसेन की नगरी चंदवार के नाम से जानी जाती थी

जो बाद में फिरोजाबाद हुआ, ये अकबर के शासन में फिरोज शाह मनसब दार द्वारा दिया गया था.