सोनभद्र यूपी का दूसरा सबसे बड़ा जिला है इस जिले की सीमा चार राज्यों से मिलती है सोनभद्र एमपी, बिहार, छत्तीसगढ़ और झारखंड से घिरा हुआ है इसे 1980 में मिर्जापुर से अलग कर एक नया जिला बनाया गया था सोनभद्र अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए प्रसिद्ध है इस खूबसूरती के कारण इसे स्विट्जरलैंड ऑफ इंडिया भी कहा जाता है सोनभद्र का आकर्षण पर्यटकों को खींचता है ऐसे में क्या आप जानते हैं सोनभद्र का पुराना नाम क्या था अगर आप आप नहीं जानते तो आज जरूर जान लीजिए सोनभद्र का पुराना नाम ग्रामपुत्र या गुप्त काशी था.