उत्तर प्रदेश के बागपत जिले की बड़ौत तहसील का एक गांव है सिनौली

इस गांव के लोगों का कहना है गांव में जहां भी खुदाई होगी, वहां से रहस्य अवश्य उजागर होगा

आइए जानते हैं यहां के रहस्यों के बारे में

यहां पर खुदाई में धरती के नीचे से प्राचीन भारत के रथ और हथियार भी पाए गए हैं

कई बार ऐसा भी हुआ है कि मकान की नींव की खुदाई करते समय भी मिट्टी के बर्तन आदि निकले हैं

यहां पर जो कब्रें मिली हैं, उन्हें 2200-1800 ईसा पूर्व का बताया जा रहा है

बता दें, यहां सिर्फ खेतों में ही दुलर्भ पुरावेश दफन नहीं हैं

बल्कि गांव के हर घर के नीचे प्राचीन भारत का इतिहास दबा हुआ है

यहां पर एएसआई की टीम ने लगभग 15-16 फुट खुदाई की, जिसके बाद जमीन से नर कंकाल, तांबे के दो कड़े, सोने की चीजें निकली हैं

इन सभी चीजों को महाभारत काल का माना जा रहा है.