अलीगढ़, उत्तर प्रदेश राज्य का एक जिला है

अलीगढ़ को ताला नगरी के नाम से भी जाना जाता है

पश्चिमी उत्तर प्रदेश का अलीगढ़ शहर मुगलकाल से तालों के लिए जाना जाता है

अलीगढ़ दिल्ली से 130 किमी दक्षिणपूर्व और लखनऊ से 342 किमी पश्चिमोत्तर में स्थित है

भारत में ऐसे कई जिले हैं जिनके नाम को बदलने की खूब चर्चा चलती रही है

ऐसा ही यूपी का जिला है अलीगढ़, जिसका पहले नाम कुछ और था

आइए इसके बारे में आपको बताते हैं

अलीगढ़ का प्राचीन नाम कोइल या कोल था

ये नाम किसी मुगल शासक ने नहीं बल्कि हिंदू मराठा शासकों ने रखा था

सैय्यद वंश के कार्यकाल में ही कोल का नाम बदलकर अलीगढ़ के नाम से जाना जाने लगा.