अमेठी, उत्तर प्रदेश का एक जिला है

ये यूपी का 72वां जिला है

ये 1 जुलाई 2010 में अस्तित्व में आया था

अमेठी को सुल्तानपुर जिले की तीन तहसील और रायबरेली की दो तहसीलों को मिलाकर बनाया गया है

ऐसे में क्या आप जानते हैं अमेठी का पुराना नाम क्या था?

शायद आप इसके बारे में नहीं जानते हों तो आज जान लीजिए

वैसे तो इस जिले की स्थापना 2010 में हुई थी

लेकिन इसका इतिहास 1000 साल से अधिक पुराना है

बता दें, अमेठी का पुराना नाम छत्रपति साहूजी महाराज नगर था

बाद में इसका नाम बदलकर अमेठी किया गया.