बरेली भारत के उत्तर प्रदेश राज्य में स्थित एक जिला है

वर्तमान का बरेली पहले पांचाल राज्य का हिस्सा था

बरेली विश्व प्रसिद्ध आला हजरत के कारण धार्मिक रूप से भी लोकप्रिय स्थल है

इस शहर को इसके पांच प्राचीन शिव मंदिरों के कारण नाथ नगरी कहा जाता है

इसके साथ ही अपने झुमका और सुरमा बाजार के लिए बरेली दुनियाभर में फेमस है

स्वादिष्ट्र व्यंजनों में बरेली की बर्फी, कबाब, छोले भटूरे और टिक्का शामिल हैं

इस शहर ने जरी से कारीगरी, बांस फर्नीचर से लेकर व्यापार के हर क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई है

ऐसे में क्या आप जानते हैं कि बरेली का पुराना नाम क्या था?

जो बाद में बदलकर बरेली रखा गया

बता दें, इस शहर को मुगल काल के दौरान कैथेर के नाम से जाना जाता था.