आगरा भारत के उत्तरी राज्य
उत्तर प्रदेश का एक जिला है


आगरा को ताजमहल, किला और फतेहपुर सीकरी
जैसी भव्य इमारतों के लिए जाना जाता है


आगरा में स्थित ये तीनों ही
इमारतें आज विश्व धरोहर में शुमार हैं


आगरा शहर की स्थापना लोधी वंश
के सिकंदर लोधी की ओर से 16वीं सदी में की गई थी


यह अपने जूतों, कालीनों और व्यंजनों के
लिए भी जाना जाता है


वहीं अगर बात करें यहां के मशहूर बाजार की तो
सदर बाजार खरीदारी करने के लिए बहुत फेमस है


लेकिन क्या आप जानते हैं
आगरा का पुराना नाम क्या था?


अगर नहीं तो
आइए जान लीजिए


मुगल काल के दौरान आगरा को
अकबराबाद के बाद से जाना जाता है


उस समय ये आगरा
की राजधानी बना था


फिर साल 1803 में ब्रिटिश राज के दौरान
इस शहर का नाम बदलकर आगरा रखा गया.