उत्तर प्रदेश के अयोध्या की चर्चा विदेशों तक की जाती है

अयोध्या के राम मंदिर में लोग विदेशों से दर्शन के लिए आते हैं

राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब यहां हर दिन लोग आकर दर्शन करते हैं

ऐसे में क्या आप जानते हैं वर्तमान के अयोध्या का पुराना नाम क्या था?

आप शायद इसके बारे में नहीं जानते होंगे क्योंकि इस शहर को पहले कई नामों से जाना जाता था

बता दें, अयोध्या का पुराना नाम कोसल हुआ करता था

अयोध्या नगर निगम की वेबसाइट के हिसाब से पहले अयोध्या का नाम साकेत हुआ करता था

इसके अलावा इसका नाम अयुद्धा भी माना जाता है

इसे बाद में बदलकर अयोध्या कर दिया गया

अयोध्या में घूमने लायक कई जगहें हैं. इसमें कनक भवन हनुमान गढ़ी और तुलसी स्मारक भवन आदि शामिल हैं.

Thanks for Reading. UP NEXT

यूपी का सबसे कम शहरी क्षेत्र वाला जिला कौन-सा है?

View next story