वैसे तो उत्तर प्रदेश के हर एक शहर और जिले का गौरवशाली इतिहास रहा है

चाहे वह धार्मिक, ऐतिहासिक महत्व हो या फिर व्यापार के लिए

ऐसा ही पश्चिमी यूपी का यह जिला बहुत ही गौरवशाली इतिहास रखता है

पहले आइए जानते हैं कि हापुड़ का नाम कैसे पड़ा था

बता दें कि हापुड़ शब्द 'हापर' से बना है

इसका मतलब होता है बगीचा

हापुड़ शहर की स्थापना राजा हरि सिंह ने 983 ईस्वी में हरिपुरा नाम से की थी

लेकिन, 28 सितंबर 2011 को 75वें जिले के रूप में तत्कालीन मुख्यमंत्री कुमारी मायावती ने इसका नाम बदल दिया

इसका नाम पंचशील नगर रखा गया था

लेकिन, 2012 में सपा सरकार के आने के बाद इसका नाम हापुड़ कर दिया गया.