यूपी का जौनपुर जिला वाराणसी प्रभाग के उत्तर-पश्चिम भाग में स्थित है

जौनपुर एक ऐतिहासिक शहर है

शहर के इतिहास की बात करें तो वो भी काफी पुराना है

जौनपुर को शिक्षा की नगरी भी कहा जाता है

आइए अब जान लेते हैं जौनपुर का पुराना नाम क्या था?

कन्नौज के शासक यशोवर्मन ने इस शहर का नाम यवनपुर रखा

उसके बाद फिरोज शाह तुगलक ने 1359 ई. में यवनपुर का नाम बदलकर जौनपुर रख दिया

बता दें, यहां पहले महार्षि दधिची रहते थे

महर्षि जमदग्नि के कारण यहां का नाम जमदग्निपुरी हुआ

जो बाद में जौनपुर नाम से जाना जाता है.