जब आप उत्तर प्रदेश के जिलों पर नजर डालेंगे, तो उनमें से एक जिला है बहराइच

यह जिला लखनऊ से 127 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है

हाल ही में बहराइच में मूर्ति विसर्जन के दौरान हिंसा भड़क गई जिसकी वजह से अब सबकी निगाहें बहराइच पर हैं

ऐसे में क्या आप जानते हैं बहराइच का पुराना नाम क्या था

अगर नहीं जानते तो आज जरूर जान लीजिए

बता दें, बहराइच को पुराना नाम ब्रह्माच था बहराइच जिले की सरकारी वेबसाइट पर इसके पौराणिक महत्व का उल्लेख है

यह कहा जाता है कि बहराइच को भगवान ब्रह्मा की राजधानी माना जाता था

इसे गंधर्व वन के हिस्से के रूप में जाना जाता था

कहा जाता है कि ब्रह्मा जी ने इसे ऋषियों और साधुओं की पूजा का स्थान बनाया था

इसलिए इस स्थान को ब्रह्माच के नाम से जाना जाता था