गाजियाबाद शहर स्ट्रीट फूड के लिए बहुत ही प्रसिद्ध है



यहां पर आपको कई तरह की चाट और स्ट्रीट फूड मिल जाएंगे



खासकर आलू चाट यहां का बहुत फेमस है



सर्दियों में गरम-गरम आलू चाट खाने का मजा ही कुछ और होता है



गाजियाबाद के राजनगर में IMT के पास सुनील चाट भंडार आलू चाट के लिए बहुत पॉपुलर है



यहां का आलू चाट सिर्फ 30 रुपये में मिलता है और स्वाद में जबरदस्त होता है



आलू चाट में खट्टी-तीखी चटनी और मसाले का स्वाद लोगों को बहुत पसंद आता है



यहां छोले भटूरे भी मिलते हैं जिनका स्वाद भी शानदार है



यहां हर तरह के लोग आलू चाट का स्वाद लेने के लिए आते हैं



सुनील चाट भंडार गाजियाबाद में एक फेमस जगह बन चुका है.