चाय पीने का शौक लगभग हर किसी को होता है

आपके शहर या कस्बे में भी चाय के कई शानदार अड्डे होंगे

जहां चाय का स्वाद लेने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं

लेकिन आज हम आपको यूपी के एक छोटे से कस्बे में स्थित एक खास चाय स्टॉल के बारे में बताते हैं

यह जगह चाय प्रेमियों के लिए एक बेहतरीन अड्डा बन चुकी है

इस चाय का स्वाद ऐसा है कि इसके जैसा कहीं और नहीं मिलेगा

यह चाय स्टॉल बलिया जिले के रसड़ा स्थित सिंगाही चट्टी नगरा रोड पर है जिसका नाम है बेवफा चायवाला

बेवफा चायवाले की चाय पीने के लिए लोग कई किलोमीटर दूर से आते हैं

लोगों का कहना है कि इस चाय में एक अलग ही स्वाद और एहसास है

हालांकि, अब बालिया में बेरोजगार चायवाला नाम से एक और चाय स्टॉल भी खुल गया है