क्षेत्रफल के हिसाब से उत्तर प्रदेश भारत का चौथा सबसे बड़ा राज्य है

2011 की जनगणना के अनुसार , इसकी जनसंख्या लगभग 19.98 करोड़ है

क्षेत्रफल की दृष्टी से सबसे बड़ा जिला लखीमपुर खीरी है

यह जिला 7,680 स्क्वायर किलोमीटर में बसा हुआ है

उत्तर प्रदेश का गठन 1 अप्रैल साल 1937 को हुआ था

यहां की प्रमुख नदियाँ गंगा, यमुना, गोमती, राम गंगा, घाघरा, बेतवा और केन है

इस राज्य को चावल के कटोरे के रूप में भी जाना जाता है

लखनऊ मंडल क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा है

साल 2000 में राज्य के उत्तरी भाग को अलग कर दिया गया था

इसे उत्तराखंड का दर्जा दिया गया था.