भारत सरकार द्वारा गंगा नदी की सफाई के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए जाते हैं



क्या आपको पता है कि गंगा देश के किस राज्य में सबसे ज्यादा साफ है



कांग्रेस राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने गंगा नदी पर सदन में सवाल पुछा था



केन्द्रीय जल शक्ति मंत्रालय के राज्यमंत्री राज भूषण चौधरी निषाद ने इसका जवाब दिया है



इसमें कहा गया हा कि बायोकेमिकल ऑक्सीजन डिमांड <3mg/1 है तो बिलकुस साफ है



इस पैरामीटर के अंदर बस एक राज्य उत्तराखंड ही आता है



2022 में किए गए आकलन के आधार पर गंगा नदी पर पीआरईएस दिया गया



उत्तराखंड प्रदूषित क्षेत्र में नहीं आता