सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष अब इस दुनिया में नहीं हैं.



आत्महत्या करने से पहले उन्होंने अपनी कहानी वीडियो और सुसाइड नोट के जरिए बताई.



अतुल की पत्नी का नाम निकिता सिंघानिया है.



अतुल की पत्नी ने उन पर हत्या, यौन दुराचार, पैसों की मांग समेत नौ मामले दर्ज कराए थे.



अतुल सुभाष की पत्नी निकिता दिल्ली में एक आईटी कंपनी में काम करती है.



साल 2021 में निकिता सीनियर एनालिस्ट बनी.



निकिता ने फाइनेंस में एमबीए किया है.



इसके साथ ही उन्होंने बी.टेक की पढ़ाई भी की है.



निकिता और अतुल सुभाष की मुलाकात मैट्रमोनियल वेबसाइट के जरिए साल 2019 में हुई थी.



जिसके बाद दोनों ने साल 2021 में शादी कर ली