महाकुंभ 2025 के पहले दिन सोशल मीडिया पर एक साध्वी की तस्‍वीरें वायरल हो गई हैं



जिन्हें महाकुंभ की सबसे खूबसूरत साध्‍वी बताया जा रहा है



इस साध्वी का नाम हर्षा रिछारिया है और वह भोपाल की रहने वाली हैं



फिलहाल हर्षा उत्तराखंड में रह रही हैं और सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती हैं



हर्षा के इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोअर्स हैं और उनका यूट्यूब चैनल भी है



हर्षा रिछारिया आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानंदगिरी जी की शिष्य हैं



वह 2 साल पहले ही साध्वी बनी हैं और पहले एक मॉडल और एंकर रह चुकी हैं



हर्षा ने बताया कि साध्वी बनने का निर्णय उन्होंने 'सुकून' की तलाश में लिया



साध्वी बनने से पहले हर्षा मेकअप आर्टिस्ट और योगा प्रशिक्षक भी रही हैं



हर्षा ने कहा कि वह अपना सब कुछ करने के बाद ही साध्वी बनी हैं और उनका मन नहीं बदलता.