सत्यपाल मलिक जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल हैं



यूपी के बागपत के रहने वाले सत्यपाल मलिक मेरठ की चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से पढ़े हैं



उनके सियासी करियर की शुरुआत 1974 में बागपत से विधायक के रूप में हुई थी



1980 में वह लोकदल से संसद के उच्च सदन राज्यसभा पहुंचे



फिर यूपी के अलीगढ़ से एमपी बने



1996 में सपा से टिकट मिला मगर उन्हें हार का सामना करना पड़ा



उन्होंने 2004 में बीजेपी की सद्स्या ग्रहण की



2004 में उन्होंने बीजेपी से चुनाव लड़ा मगर उन्हें हार का सामना करना पड़ा



2012 में वह बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए गए



बिहार में 2017 में, जम्मू कश्मीर 2018 में, गोवा में 2019 में और मेघालय में 2020 में राज्यपाल रहे