उत्तर प्रदेश के अलग अलग जिलों की अपनी पहचान है

यहां की चीजों की डिमांड देशभर में है

यूपी में एक जिला ऐसा भी है, जो कालीन के लिए फेमस है

कालीन के लिए मिर्जापुर काफी फेमस है

कालीन के लिए मिर्जापुर के अलावा भदोही भी फेमस है

भदोही को वर्तमान में संत रविदार नगर भी कहते हैं

दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा हाथ से कालीन बुनाई केंद्र भदोही में है

यहां तरह तरह के कालीन का निर्माण किया जाता है

इस जिले में ही भारतीय कालीन प्रोद्योगिकी संस्थान भी मौजूद है

इस शहर को हम कालीन सिटी के रूप में भी जानते हैं.