मणि पर्वत अयोध्या का प्राचीन स्थल है

भगवान राम के अयोध्या आने पर महाराज जनक ने मणियां भेंट की थीं

मणियां इतनी थीं कि यहां मणियों का पहाड़ बन गया

भगवान राम और माता सीता ने इस पर्वत पर झूला झूलने की परंपरा शुरू की थी

यह परंपरा त्रेतायुग से कलयुग तक चली आ रही है

मणि पर्वत पर झूलन उत्सव हर साल सावन में मनाया जाता है

मणि पर्वत का इतिहास त्रेतायुग से जुड़ा है

मणियां कई रंगों की होती हैं और हर मणि का अपना चमत्कार होता है

मणि एक अद्वितीय और प्रकाशमान धातु मानी जाती है

मणि पर्वत पर पूजा करने से पुण्य की प्राप्ति होती है