महाकुंभ में गंगापुरी महाराज जिन्हें लोग छोटू बाबा
के नाम से जानते हैं खास आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं


उनकी हाइट सिर्फ तीन फीट है
जो उन्हें अन्य सभी से अलग बनाती है


गंगापुरी महाराज की उम्र 57 साल है
लेकिन उनकी लंबाई पांच-छह साल के बच्चे जितनी है


महाकुंभ में पहली बार आए गंगापुरी
महाराज को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है


गंगापुरी महाराज पिछले 32 सालों से
स्नान नहीं कर रहे हैं इसके पीछे उनका एक संकल्प है


वह कहते हैं कि शरीर से ज्यादा
मन और आत्मा की शुद्धि जरूरी है


गंगापुरी महाराज साधना के लिए एकांत जगहों
को चुनते हैं कई बार वह शमशान में भी साधना करते हैं


वह जूना अखाड़े के प्रमुख नागा संत हैं
और असम की कामाख्या पीठ से जुड़े हुए हैं


महाकुंभ में पहली बार आए गंगापुरी
महाराज को अब तक कोई शिविर आवंटित नहीं हुआ है


छोटे आकार के बावजूद वह गूढ़ बातें
करते हैं जो लोगों को काफी ज्यादा पसंद आती हैं.