महाभारत काल के कई शहर आज भी अस्तित्व में हैं बस उनका नाम बदल चुका है

महाभारत काल के कई शहर आज भी अस्तित्व में हैं बस उनका नाम बदल चुका है

क्या आप जानते हैं गंगाद्वार का वर्तमान नाम क्या है

बहुत कम लोग गंगाद्वार के नए नाम के बारे में जानते हैं

गंगाद्वार आज सप्तपुरी के सात शहरों में शामिल है

मान्यता है कि यहां अमृत की बूंदें गिरी थीं

गंगाद्वार इसलिए प्रसिद्ध है क्योंकि यहीं से गंगा नदी मैदानी क्षेत्रों में प्रवेश करती है

गंगाद्वार को आज हरिद्वार के नाम से जाना जाता है

भगवान विष्णु के भक्त इसे हरिद्वार कहते हैं क्योंकि बद्रीनाथ का रास्ता यहीं से जाता है

भगवान शिव के भक्त इसे हरद्वार कहते हैं क्योंकि केदारनाथ की यात्रा भी यहीं से होती है.