उत्तर प्रदेश में कड़ाके की सर्दी का सितम जारी है

रात के समय शरीर कंपा देने वाली सर्दी पड़ रही है

बुधवार सुबह की शुरुआत कोहरे के साथ हुई

सड़कों पर कोहरे की चादर बिछी हुई नजर आई

इससे पहले भी मौसम वैज्ञानिकों ने अनुमान लगाया था कि आने वाले दिनों में पूर्वांचल में घने कोहरे का प्रभाव देखा जाएगा

जिसकी वजह से विजिबिलिटी भी बेहद कम होगी

आज सुबह से ही बनारस के अलग-अलग क्षेत्र में घना कोहर छाया रहा, जिसकी वजह से गाड़ियों की रफ्तार बेहद कम देखी गई

इस दौरान विजिबिलिटी इतनी कम रही कि आसपास के वाहन भी नहीं दिखाई दे रहे थे

हालांकि तकरीबन 7:30 बजे के बाद कोहरे का प्रभाव कम होता दिखाई दिया

जिसके बाद ही लोगों को भगवान सूर्य के दर्शन प्राप्त हो सके

बता दें, वाराणसी में आज न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.