नए साल की शुरुआत के साथ ही नए आईपीओ के आने की शुरुआत हो गई है



2024 में अब तक आईपीओ बाजार से 1000 करोड़ रुपये जुटा लिए गए है



साल 2024 में आईपीओ से 50 बिलियन डॉलर यानी करीब 4.15 लाख करोड़ रुपये जुटाए जा सकते हैं



साल का पहले आईपीओ ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन लिमिटेड 9 जनवरी को खुला था और 11 जनवरी को बंद हो रहा है



दूसरा आईपीओ मेडी असिस्ट हेल्थकेयर सर्विसेज लिमिटेड 15 जनवरी को खुलकर 17 जनवरी को बंद होने वाला है



मेडी असिस्‍ट कंपनी आईपीओ से 1,171.58 करोड़ रुपये जुटाने वाली है



ओला इलेक्ट्रिक, ओयो, स्विगी और मोबिक्विक के IPOs इस साल दस्‍तक देने वाले हैं



आईपीओ के लिहाज से अबतक साल 2021 सबसे सफल साल रहा है