इशिता कोशोर ने सिविल सेवा परिक्षा में 1 रैंक हासिक की है

वो DU के श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से पढ़ाई की हैं

इशिता DU से अर्थशास्त्र (ऑनर्स) में ग्रेजुएट किया है

उन्होंने ऑप्शनल सब्जेक्ट पॉसलिटिकल साइंस और इंटरनेशनल रिलेशंस लिया था

गरिमा लोहिया ने सिविल सेवा परिक्षा में रैंक 2 हासिल की है

गरिमा भी DU से पढ़ाई की हैं

उन्होंने ऑप्शनल सब्जेक्ट में कॉमर्स एंड अकाउंटेंसी लिया था

उमा हरथी ने सिविल सेवा परिक्षा में रैंक 3 हासिल की है

उमा ने आईआईटी हैदराबाद से सिविल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट किया है

उन्होंने ऑप्शनल सब्जेक्ट में एंथ्रोपोलॉजी लिया था

स्मृति मिश्रा को सिविल सेवा परिक्षा में चौथा रैंक हालिस हुआ है

स्मृति DU के नॉर्थ कैंपस स्थित मिरांडा हाउस कॉलेज से ग्रेजुए किया है

उनका ऑप्शनल सब्जेक्ट जूलॉजी था

असम के मयूर हजारिका ने 5वीं रैंक हासिल की है, मयूर पेशे से एक डॉक्टर हैं और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन असम में जुड़े हुए हैं