UPSC CSE 2022 एग्‍जाम का फाइनल रिजल्‍ट जारी हो गया है

इशिता किशोर ने परीक्षा में टॉप किया है

वहीं, स्मृति मिश्रा ने चौथा स्थान हासिल किया है

स्मृति मिश्रा ने अपनी कामयाबी के बारे में बताया

स्मृति ने बताया कि वो चाहती हैं कि महिलाएं आगे बढ़ें

उनका बचपन से इसी फील्ड में जाने का सपना था

उन्होने अपने पिता को काम करते देखा है

स्मृति को पिता के काम से संतुष्टि मिलती थी

उन्होने पढ़ाई करने के तरीकें पर अपनी राय दी

उन्होंने प्राथमिकताएं तय करने के सुझाव दिए हैं

'मैं कहूंगी कि घंटे मत गिनो, अपना टाइम टेबल बनाओ और उसे फॉलो करो'