हमारे सौरमंडल में आठ ग्रह हैं

सभी ग्रह अपनी धूरी पर घूमते हुए सूर्य का चक्कर लगाते हैं

सूरज का एक चक्कर लगाने पर एक साल पूरा हो जाता है

धरती का एक साल 365 दिनों का माना जाता हैं

सौरमंडल में एक ऐसा ग्रह है जिसका एक साल धरती के 84 साल जितना लंबा है

इस ग्रह का नाम है यूरेनस (Uranus)

यूरेनस हमारे सौर मण्डल में सूर्य से सातवां ग्रह है

यूरेनस पर एक दिन 17 घंटे 14 मिनट का होता है

इसका एक साल पृथ्वी के 84 सालों के बराबर होता है

ये ग्रह 30,687 दिनों में सूरज का एक पूरा चक्कर लगाता है