उर्फी जावेद का डर्टी मैग्जीन फोटोशूट सुर्खियों में हैं इन तस्वीरों में उर्फी काफी डरावने लुक में नजर आ रही हैं इस लुक में एक्ट्रेस ने खुद को गोल्डन टॉप कवर और गोल्डन बैंगल्स के साथ स्टाइल किया है फोटोशूट के लिए उर्फी जावेद ने हाथों से बना एम्ब्रॉयडरी बॉडी सूट भी पहना है बालों को गुलाबी रंग में रंगे उर्फी जावेद का ये लुख काफी डरावना लग रहा है हालांकि, कुछ अतरंगी अदाज में उर्फी जावेद बेहद किलर लग रही हैं उर्फी के ये लुक्स भारतीय डिजाइनर अबु जानी संदीप खोसला के डिजाइन किए हुए हैं हालांकि, आइब्रो शेव करवाए उर्फी अपने इस डर्टी अवतार के लिए खूब ट्रोल हुई हैं इससे पहले एक्ट्रेस ने अबु जानी के लिए गोल्डन आउटफिट में फोटोशूट करवाया था सोशल मीडिया पर उर्फी के अजब-गजब फैशन वीडियो काफी पॉपुलर हैं