एक्ट्रेस उर्फी जावेद उत्तर प्रदेश के लखनऊ की रहने वाली हैं

उर्फी ने मास कम्यूनिकेशन में पढ़ाई की है

उन्हें बटपन से ही एक्टिंग का शौक था

उर्फी जावेद अपना करियर बनाने के लिए काफी कम उम्र में मुंबई आ गई थीं

साल 2016 में उन्हें बड़े भैया की दुल्हनिया में अवनि पंत का किरदार निभाने का मौका मिला

इसके बाद उन्होंने चंद्र नंदिनी सीरियल मिला जिसमें वो छाया के किरदार में नजर आईं थी

उर्फी का नाम मेरी दुर्गा शो से फेमस हुआ था

उर्फी बेपनाह, ये रिश्ता क्या कहलाता है और कसौटी जिंदगी की जैसे सीरियल का भी हिस्सा रहीं है

साल 2020 में वो इतनी पॉपुलर हुईं कि 2021 में उन्हें बिग बॉस ओटीटी में आने का मौका मिला

बिग बॉस ओटीटी के पहले सीजन में दिखीं तो वो यूथ में वो छा गईं