उर्फी जावेद अपने लुक्स को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं इस बार उर्फी जावेद ग्लैमरस ट्रेडिशनल लुक में नज़र आईं दरअसल उर्फी ने अंबानी फैमिली के फेवरेट डिजाइनर की साड़ी पहनी है हाथ कढ़ाई वाले रेशम ट्यूल साड़ी में उर्फी की सभी तारीफ़ कर रहे हैं उर्फी का पूरा लुक स्पार्कलिंग लग रहा है इस स्टाइलिश साड़ी में उर्फी किसी दिवा से कम नहीं लग रही हैं उर्फी ने स्मोकी आई के साथ न्यूट्रल मेकअप किया है बालों को उर्फी ने एकदम स्ट्रेट कर रखा है बता दें की अंबानी फैमिली ज्यादातर अबू जानी और संदीप खोसला के आउटफिट्स पहनना प्रेफर करते हैं अबू जानी और संदीप खोसला का काम काबिले तारीफ़ रहता है