उर्फी जावेद अपने अनोखे फैशन सेंस के लिए काफी फेमस है उनके अजीबों गरीब कपडे़ अक्सर लोगों को सोचने पर मजबूर कर देते हैं हाल ही में उर्फी मुंबई के अंधेरी के एक इवेंट में स्पॉट हुई उर्फी ने पिंक कलर की 7 शर्ट्स काट कर एक ड्रेस बनायीं थी ड्रेस में 7 शर्ट्स के अलग कॉलर नजर आ रहे है शर्ट्स के कॉलर में उर्फी का नाम भी लिखा हुआ है उर्फी ने इस ड्रेस का नाम शर्ट उप रखा है पैरों में एक बड़ी हील वाली सैंडल भी पहनी है मैचिंग इयररिंग्स के साथ उर्फी ने लुक को कम्पलीट किया है इस लुक में उर्फी ने कैमरों के सामने जमकर पोज दिए