उर्वशी ढोलकिया की एक बार शादी टूटी तो दोबारा प्यार हुआ लेकिन उसका भी अंत दर्दनाक हुआ उर्वशी ढोलकिया और अनुज सचदेवा के अफेयर की खबरें काफी वक्त तक सुर्खियों में छाई रहीं हालांकि दोनों ने कभी खुलकर इस रिश्ते को स्वीकार नहीं किया था रिपोर्ट कि मानें तो उर्वशी और अनुज एक दूसरे को पसंद करते थे खबरें तो यहां तक थी कि उर्वशी और अनुज शादी के बंधन में बंधने वाले हैं लेकिन उर्वशी के अतीत का साया इस रिश्ते पर पड़ा और रिश्ता टूट गया ब्रेकअप की वजह थी उर्वशी का तलाकशुदा और दो बच्चों की मां होना था अनुज का परिवार नहीं चाहता था कि वो उर्वशी से शादी करें उर्वशी का अनुज से उम्र में बड़ा होना भी इन वजहों में से एक थी ब्रेकअप के बाद उर्वशी और अनुज ने एक साथ नच बलिए 9 में हिस्सा लिया था