निगेटिव रोल प्ले कर मशहूर हुए ये टीवी स्टार्स अनुपमा के बेटे तोषू उर्फ आशीष मेहरोत्रा को आज कौन नहीं जानता बता दें की आशीष को सफलता अनुपमा में निगेटिव किरदार निभा कर मिली है ईशा मालवीय इन दिनों BB17 में नजर आ रही हैं ईशा को उड़ारियां से निगेटिव रोल प्ले करने के बाद काफी सक्सेस मिली है संजय गगनानी का नाम भी है इस लिस्ट में शामिल उर्वशी ढोलकिया घर-घर में कमोलिका के नाम से बेहद मशहूर हैं कसौटी जिंदगी से कमोलिका नाम की वैंप बनकर इन्होंने खूब सुर्खियां लूटी थीं टीवी की काव्या उर्फ मदालसा शर्मा को अनुपमा से काफी पॉपुलैरिटी मिली है अनुपमा में निगेटिव रोल प्ले करके मदालसा घर-घर में मशहूर हो चुकी हैं