उर्वशी ढोलकिया टीवी का काफी जाना माना चेहरा हैं कसौटी जिंदगी के सीरियल में कोमोलिका के किरदार से उर्वशी को घर घर में पहचान मिली टीवी पर जितना फेम मिला असल जिंदगी उतनी ही उतार-चढाव भरी रही 16 साल की उम्र में घरवालों की मर्जी के खिलाफ उर्वशी ने शादी कर ली थी शादी के कुछ समय बाद ही उर्वशी प्रेग्नेंट हो गईं 17 साल की उम्र में उन्होंने दो जुड़वां बच्चों को जन्म दिया उर्वशी को इस मुश्किल घड़ी में उनके पति अकेले छोड़ कर चले गए शादी के दो साल के अंदर अंदर उनका तलाक भी हो गया अपने बच्चों सागर और क्षितिज को उर्वशी ने अकेले ही पाला और आज भी उर्वशी सिंगल हैं और शादी करने में जरा भी इंटरेस्टेड नहीं हैं