सीरिया में सबसे ज्यादा किस धर्म के लोग? अमेरिका की एयरस्ट्राइक को लेकर सीरिया एक बार फिर चर्चाओं में है सीरिया देश की कुल आबादी 2 करोड़ 16 लाख से ज्यादा है सीरिया में सबसे ज्यादा आबादी इस्लाम धर्म को मानने वाले लोगों की है इस देश में सुन्नी मुसलमान सबसे ज्यादा हैं, जिनकी आबादी 74 प्रतिशत है सीरिया में 13 प्रतिशत लोग अलवी, अरब, कुर्द, इस्माइली और शिया समुदाय के लोग हैं इसके अलावा सीरिया में 3 प्रतिशत आबादी ऐसी है जो कि ड्रूज है यहां 10 परसेंट आबादी ऐसी है, जो कि ईसाई धर्म को मानने वाले लोगों की है सुन्नी शब्द 'अहल अल-सुन्ना' से बना है जिसका मतलब है परम्परा को मानने वाले लोग दुनिया में सबसे ज्यादा मुस्लिम सुन्नी ही हैं