तस्वीरें: अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना की विदाई

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद आज 20 साल बाद अमेरिका ने अपने सैनिकों को वहां से पूरी तरह निकाल लिया है.

अमेरिका ने अफगानिस्तान में अपनी राजनयिक उपस्थिति को भी खत्म कर दिया और वह कतर में शिफ्ट हो गया.

काबुल हवाईअड्डे से देर रात 3 बजकर 29 मिनट (ईस्टर्न टाइम ज़ोन) पर आखिरी विमानों ने उड़ान भरी.

अमेरिका ने समय-सीमा से पहले ही अपने सैनिकों की वापसी की पुष्टि की.

अमेरिकी वायु सेना के एक बड़े विमान में हेलिकॉप्टर्स को भी रवाना किया गया.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि जो अफगान अपने देश से निकलना चाहते हैं, उनके लिए कोई डेडलाइन नहीं है.

तालिबान ने अफगानिस्तान के पूरी तरह स्वतंत्र होने की घोषणा कर दी है.

तालिबान के लड़ाकों ने अपनी जीत का जश्न मनाया.

अफगानिस्तान से जुड़ी अन्य खबरों के लिए abplive.com पर आएं.