कौन हैं यमन के हूती विद्रोही?



यमन एक इस्लामिक देश है, जहां शिया और सुन्नी दोनों मुसलमान रहते हैं



यमन में सुन्नी मुसलमानों की आबादी की बात करें तो ये तकरीबन 60 फीसदी है



इस देश में शिया मुस्लिमों की आबादी करीब 35 फीसदी है



यमन में लंबे समय से शिया और सुन्नियों के बीच संघर्ष चला आ रहा है



1990 के दशक में शिया मुसलमानों ने एक विद्रोही संगठन बनाया था



इस विरोधी संगठन को ही हूती या हउसी कहते हैं



हूती विद्रोहियों ने साल 2014 में यमन की राजधानी पर कब्जा कर लिया



हूती विद्रोही समूह का गठन 1990 में हुसैन अल हूती ने किया था



हूती शिया मुस्लिम होने के चलते ईरान की तरफ ज्यादा झुकाव रखते हैं