अमेरिका के व्हाइट हाउस ने कहा है कि राष्ट्रपति जो बाइडेन भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए डिनर होस्ट करेंगे.



व्हाइट हाउस के बयान के मुताबिक, बाइडेन मोदी के लिए आगामी 22 जून को ऑफिशियल डिनर होस्ट करेंगे.



व्हाइट हाउस की ओर से कहा गया है कि मोदी के अमेरिका दौरे से भारत और अमेरिका के रिश्ते मजबूत होंगे.



भारत और अमेरिका दोनों देश स्ट्रैटेजिक पार्टनर हैं और व्हाइट हाउस को उम्मीद है कि दुनिया के दो महान लोकतंत्र एक नए युग की शुरुआत करेंगे.



PM मोदी के लिए बाइडेन का डिनर खास है क्योंकि अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद ये बाइडेन का तीसरा स्टेट डिनर होगा.



PM मोदी से पहले बाइडेन ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के लिए दिसंबर 2022 में डिनर आयोजित किया था.



बता दें कि स्टेट डिनर अमेरिका का ऑफिशियल डिनर होता है. ये व्हाइट हाउस में आयोजित किया जाता है.



इस डिनर में अमेरिका के राष्ट्रपति और फर्स्ट लेडी किसी दूसरे देश के हेड ऑफ गवर्नमेंट के लिए डिनर होस्ट करते हैं.



जून में भारतीय PM मोदी की अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन से छठी मुलाकात होगी. इससे पहले मोदी 5 बार बाइडेन से मिल चुके हैं.



अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन से मोदी की पहली मुलाकात सितंबर 2021 में अमेरिका में हुई थी. तब करीब 90 मिनट तक बातचीत चली.