निकोलस क्राफ्ट का वजन चार साल पहले यानी 2019 में करीब 300 किलो था.

निकोलस क्राफ्ट अमेरिका के मिसिसिपी शहर में रहता है.

निकोलस क्राफ्ट ने अपने पुराने कपड़ों के कई फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी पोस्ट किए हैं.

इस फोटो में देख सकते है कि कैसें निकोलस अपनी पुरानी पैंट को दिखा रहा है.

ये निकोलस की तब की फोटो है, जब वो 300 किलो का हुआ करता था.

इस फोटो में निकोलस के शरीर में कुछ बदलाव दिख रहा है.

निकोलस ने वजन घटाने को लेकर अपनी दादी से वादा किया था.

डिप्रेशन की वजह से निकोलस को ज्यादा खाने की लत लग गई थी.