नासा अगले दशक तक इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन को रिटायर करने की बना रहा प्लान



इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन को रिटायर करने में लगेंगे पूरे 1 बिलियन डॉलर



नासा ISS को साल 2031 तक कर देगा रिटायर



अमेरिकी फुटबॉल मैदान से भी बड़ा है इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन



इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन का कुल वजन है 450 टन



नासा का स्पेस स्टेशन को अंतरिक्ष से धरती पर लाने का है प्लान



नासा एक कस्टम-निर्मित वेहिक्ल डोरबिट बर्न की मदद से स्पेस स्टेशन को 250 मील की दूरी से 125 मील तक ला देगा



नासा स्पेस स्टेशन को धरती से 90 मील की दूरी पर लाकर रॉकेट को अंतिम बार फायर करेगा



नासा स्पेस स्टेशन को अंतिम बार रॉकेट से फायर करने बाद धरती के तरफ धकेल देगा



धरती के तरफ धकेले जाने के बाद स्पेस स्टेशन दक्षिण प्रशांत महासागर के ऊपर गिर जाएगा



 एक अन्य विकल्प में नासा स्पेस स्टेशन को डोरबिट बर्न की मदद से धरती पर ला सकता है



नासा चाहे तो स्पेस स्टेशन को उच्च कक्षा में फेंक देगा, जिसे कब्रिस्तान कक्षा कहते है
नासा स्पेस स्टेशन को रिटायर करने के लिए रूस की भी मदद ले सकता है