हाल ही में नाटू-नाटू सॉन्ग पर अमेरिका की इस लड़की ने गजब का डांस किया

ओल्गा मनस्यान नाम की लड़की नाटू-नाटू गाने पर डांस के लिए वाहवाही लूट रही है

इस फिल्म के गाने नाटू-नाटू का क्रेज पूरे दुनिया के सिर चढ़कर बोल रहा है

ओल्गा मनस्यान ने सॉन्ग ट्रैक पर हुक स्टेप किया

मनास्यान मस्त होकर इस गाने पर थिरक रही हैं

ओल्गा मनस्यान अमेरिका के कैलिफोर्निया में रहती हैं

ओल्गा मनस्यान का जन्म कजाखस्तान में 22 दिसंबर 2007 में हुआ था

ये एक बहुत बड़े बैंक के एड में नजर आ चुकी हैं

इस्टांग्राम पर नाटू-नाटू सॉन्ग गाने के वीडियो को 3 दिन पहले शेयर किया गया था

नाटू-नाटू सॉन्ग गाने के वीडियो को इंस्टाग्राम पर 3.9 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं