भारत की आकाशीय ताकत बढ़ने वाली है



भारत और अमेरिका के बीच एक ड्रोन डील फाइनल हो चुकी है



ये ड्रोन डील भारत और अमेरिका के बीच 1 फरवरी 2024 को हुई



अमेरिका ने 31 MQ 9B ड्रोन भारत को बेचने की मंजूरी दे दी है



डील की कुल लागत 3.39 अरब अमेरिकी डॉलर है



ड्रोन से भारत को खतरों से निपटने में मदद मिलेगी



साथ ही ड्रोन की मदद से समुद्री मार्गों पर नजर रखी जाएगी



पिछले साल जून में पीएम नरेंद्र मोदी ने अमेरीका यात्रा की थी



यात्रा के दौरान उन्होंने अमेरिका के साथ ड्रोन डील की घोषणा की थी



31 ड्रोन में से 15 ड्रोन भारतीय नौसेना और 8-8 ड्रोन सेना और वायु सेना को दिए जाएंगे



चीन और पाकिस्तान से चल रहे विवाद के बीच इसे अहम माना जा रहा है