यमन देश की कुल कितनी आबादी? अमेरिका और ब्रिटेन ने मिलकर यमन के हूती विद्रोहियों के खिलाफ हमला कर दिया है पॉप्यूलेशन रिपोर्ट के अनुसार, यमन की कुल आबादी 3 करोड़ 48 लाख 77 हजार 557 है यमन देश के क्षेत्रफल की बात करें तो यह 5 लाख 27 हजार 970 वर्ग किलोमीटर है यमन की राजधानी साना है, जिसे दुनिया के सबसे प्राचीन शहरों में से एक माना जाता है इस देश से कई दिलचस्प बातें जुड़ी हुई हैं, जो यमन को खास बनाती हैं Mocha कॉफी दुनियाभर में मशहूर है. यह कॉफी यमन की ही देन है अरब के रेगिस्तान में यमन का बड़ा हिस्सा है यमन के क्षेत्र में 200 द्वीप भी आते हैं, सोकोट्रा देश का सबसे बड़ा द्वीप है यमन में सबसे ज्यादा मुस्लिम धर्म को मानने वाले लोग रहते हैं