एप्पल ने पहली बार iPhone 15 सीरीज में अपने चार्जिंग पोर्ट को बदला है



लाइटनिंग पोर्ट के बजाय इस बार टाइप-सी पोर्ट दिया गया है. यानि एंड्रॉइड वाला चार्जर iPhone में मिला है



आप iPhone 15 के अलावा पुराने मॉडल्स को भी नए यूएसबी टाइप-सी चार्जर से चार्ज कर सकते हैं



तरीका एकदम आसान है और पैसे भी ज्यादा खर्च नहीं करने हैं. एक चिप्स के पैकेट लेने जितने में काम हो जाएगा



दरअसल, पुराने मॉडल्स को चार्ज करने के लिए आपको चार्जिंग कनेक्टर लेना होगा



बाजार में यूएसबी टाइप-सी से लाइटनिंग पोर्ट वाला कनेक्टर आपको 20 से 25 रुपये में मिल जाएगा



इससे आप आसानी से फोन को चार्ज कर पाएंगे



एप्पल ने नई सीरीज में 27 वॉट की चार्जिंग दी है



आज कंपनी iOS 17 भी रिलीज करने वाली है



भारतीय समयानुसार ये रात 10:30 बजे लॉन्च होगा