युवा 25 से 30 साल में ही बालों के सफेद होने से परेशान हैं सफेद बालों के छुपाने के लिए लोग कलर, मेहंदी का सहारा लेते हैं आप सालों पुराने दादी नानी वाले कुछ नुस्खे अपना सकते हैं करी पत्ता और मेथी दाना से बना लेप आप ट्राई कर सकते हैं यहां जानें कैसे बनाएं करी पत्ता और मेथी दाने से हेयर पैक किचन में रखी मेथी दानों और करी पत्तों को पीसकर पेस्ट बना लें इस मिश्रण में थोड़ा सा पानी मिलाकर एक गाढ़ा और स्मूथ हेयर पैक तैयार कर लीजिए इस हेयर पैक को स्टोर करने के लिए एयरटाइट कंटेनर में रख लीजिए हेयर पैक आप हफ्ते में एक बार या 15 दिनों में एक से दो बार लगा सकते हैं अब साफ पानी से बालों को धो लीजिए