आलू का इस्तेमाल कई खाने की चीजों में किया जाता है

लेकिन क्या आप आलू के कुछ और इस्तेमाल के बारे में जानते हैं

आलू के इस्तेमाल से कई गंदी चीजों को चमकाया जा सकता है

जंग लगी कढ़ाई को साफ करने के लिए आलू और बेकिंग सोडा का यूज करें

फर्नीचर को साफ करने के लिए करें आलू का इस्तेमाल

इसके लिए घिसे हुए आलू में सिरका मिलाकर फर्नीचर साफ करें

जंग लगे चाकू पर आलू रगड़ने से चाकू साफ होगा

चांदी को चमकाने के लिए उबले हुए आलू के पानी का इस्तेमाल करें

जले हुए बर्तन को भी आप आलू से आसानी से साफ कर सकते हैं

इसके लिए आलू पर नींबू लगाकर जले बर्तन पर रगड़ें.