'OMG पार्टिकल' जितनी ताकतवर हैं ये कॉस्मिक किरणें, अमेरिका के कैमरे ने की कैप्चर यूटा यूनिवर्सिटी ने इन कॉस्मिक किरणों के बारे में जानकारी दी है जर्नल साइंस के मुताबिक, ये किरणें बहुत ज्यादा ताकतवर हैं जो नग्न आंखों से नहीं देखी जा सकती हैं इतना ही नहीं ये किरणें ऑह माय गॉड पार्टिकल जितनी ताकतवर हैं जिन्हें 1991 में खोजा गया था कॉस्मिक किरणें उच्च ऊर्जा वाले कण होते हैं जो कि अंतरिक्ष के बाहरी भाग में उत्पन्न होते हैं इनकी गति प्रकाश की गति के समान होती है जो कि पृथ्वी के चारों और पाई जाती हैं