दिन में टिकट चेक करना तो आम बात है

लेकिन रात में भी टीटी टिकट चेक करते है

अक्सर वो सो रहे यात्रियों को जगाकर उनका टिकट चेक करने लगते हैं

लेकिन क्या आप जानते हैं कि रात में कितने बजे के बाद टीटी टिकट नहीं चेक कर सकते हैं

कोई टीटी रात में टिकट चेक करता है तो आप उसे रोक सकते हैं

भारतीय रेलवे के अनुसार रात 10 बजे के बाद टीटी सो रहे यात्रियों के टिकट नहीं चेक कर सकता है

टीटी चलती ट्रेन में सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक टिकट चेक कर सकता है

लेकिन ये नियम सिर्फ उन यात्रियों के लिए है, जो दिन में ट्रेन में चढ़ते हैं

अगर आप अपनी यात्रा रात 10 बजे के शुरू करते हैं तो टीटी टिकट चेक कर सकता है

यह टीटी की मर्जी पर है कि वो टिकट चेक करेगा या नहीं.