कौन-कौन से स्टेशन पर होगा श्रीनगर वंदे भारत का स्टॉपेज? भारतीय रेलवे ने जम्मू-कश्मीर में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है लंबे समय से प्रतीक्षित यूएसबीआरएल परियोजना का काम पूरा कर लिया गया है इससे कश्मीर घाटी को रेल मार्ग से देश के अन्य क्षेत्रों से जोड़ा जा सकेगा इसके साथ ही अब दिल्ली से श्रीनगर के बीच वंदे भारत स्लीपर ट्रेन चलाने का रास्ता साफ हो गया है दिल्ली-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन में 11 एसी 3-टियर कोच, चार एसी 2-टियर कोच और एक फर्स्ट एसी कोच होगा इसमें सभी कोच के लिए टिकट की कीमत 2000 रुपये से लेकर लगभग 3000 रुपये के तक होगी यह ट्रेन शाम 7 बजे दिल्ली से चलेगी जो सुबह 8 बजे श्रीनगर पहुंचाएंगी वहीं रास्ते में यह अम्बाला कैंट, लुधियाना, जम्मू तवी, श्री माता वैष्णो देवी कटरा और बनिहाल जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी